अल्मोड़ा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चम्पावत अब सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का परिसर होगा। इसको अल्मोड़ा विश्वविद्यालय का परिसर घोषित करने को लेकर शासन ने अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र भेजा है।
सचिव शैलेश बगोली द्वारा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति को भेजे पत्र में लिखा गया है कि शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त जनहित में लिये गये निर्णय के क्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चम्पावत को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा का परिसर बनाये जाने की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की जाती है।
