मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी Chief Minister Dhami attended 25th meeting of Central Regional Council
आपदाओं से निपटने के लिए उत्तराखंड को अतिरिक्त सहयोग देने की आवश्यकता
वाराणसी में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। बैठक के दौरान सीएम धामी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क, संचार और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सीमा सड़क संगठन (BRO) के माध्यम से अधिक सहयोग का आग्रह किया।
इसके अलावा सीएम धामी ने वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत सीमांत गांवों में सुविधाओं के विकास, भारत नेट और सैटेलाइट संचार सेवाओं के जल्द विस्तार पर अपने विचार रखे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अनुदान प्रक्रिया को सरल बनाने, साल 1989 की दूरस्थ घाटी अधिसूचना को निरस्त करने को लेकर सुझाव दिए।
वहीं, सीएम धामी ने मानसून के दौरान उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, अतिवृष्टि और बादल फटने जैसी आपदाओं से सड़कों को होने वाले नुकसान के मद्देनजर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के सुचारू संचालन के लिए उत्तराखंड को अतिरिक्त सहयोग देने की आवश्यकता पर सुझाव दिए। उत्तराखंड में ग्लेशियर अध्ययन केंद्र, जैव विविधता संरक्षण संस्थान और अंतरराष्ट्रीय साहसिक खेल प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के प्रस्ताव भी सीएम धामी ने रखे।
इसके साथ ही नंदा राजजात यात्रा 2026 और कुंभ मेला 2027 के सफल आयोजन को लेकर केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ लगातार काम कर रहे हैं. इसके तहत विकसित उत्तराखंड के रूप में स्थापित करने के लिए काम किया जा रहा है। बता दें कि वाराणसी के होटल ताज में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह ने की. इस बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय भी मौजूद रहे।
