• Mon. Oct 20th, 2025

    ढूँगाधारा में कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति, मानस स्कूल में चलाया सफाई अभियान

    आज दिनांक 31 मार्च 2024 को (कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा एवं मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा) के संयुक्त प्रयास से रामलीला मैदान ढूँगा धारा अल्मोड़ा के आसपास क्षेत्र रास्ते और नालियों की (सफाई अभियान )के तहत स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से सफाई अभियान का आयोजन किया गया (कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा) के (मुख्य संरक्षक) कमल कुमार बिष्ट के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज सफाई अभियान चलाया गया और साथ ही यह संदेश देने का प्रयास किया गया अगर हम स्वच्छता सफाई अभियान के लक्ष्य से अपने आसपास मोहल्ले में घरों में सफाई व्यवस्था रखेंगे तो निश्चित रूप से हम स्वस्थ और वातावरण को स्वस्थ रहने की आदत बनाकर अच्छा स्वास्थ्य लाभ और समाज में एक अच्छा संदेश देने में सफल हो पाएंगे ।इसी लक्ष्य को साथ में रखकर कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा की (अध्यक्षा) एवं मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की (प्रधानाचार्य )श्रीमती मंजू बिष्ट ने सभी से निवेदन किया है कि वह अपने घरों के आसपास और सफाई अभियान में स्वच्छ वातावरण को बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वह इसमें भागीदारी कर शामिल होकर समाज को और बेहतर अच्छा बनाने की दिशा में कार्य करने का प्रयत्न कर सकते हैं ।(सफाई अभियान) में मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की शिक्षिका कुमारी दीक्षा कांडपाल मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के छात्र-छात्राएं अवनि बिष्ट,प्रतीक बिष्ट, अंशिका बिष्ट,ऋद्यांशी बिष्ट,मयंक गैड़ा ललित मोहन गैड़ा, सार्थक जोशी ,के साथ-साथ मोहल्ला निवासी श्री प्रभात कुमार जोशी और साथ ही (कल्पना कृति जन महिला समिति अल्मोड़ा )के सदस्य अन्नत बिष्ट(योग प्रशिक्षक ),अन्य सदस्य गणों ने इस सफाई अभियान में प्रतिभाग किया कार्यक्रम प्रातः 6:30 से शुरू किया गया।
    कमल कुमार बिष्ट ने सभी का धन्यवाद देते हुए आशा व्यक्त की सभी लोग (आम जनता) और समाज के जागरूक जन इस सफाई अभियान, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु समाज में बेहतर करने और जागरुकता फैलाने और आगे जाकर (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ )जैसा अभियानों में जागरूक होकर बढ़-चढ़कर भाग लेंगे जिससे हम एक सुंदर माहौल बनाने और सामाजिक कार्य में शामिल होकर बेहतर प्रयास कर सुंदर अच्छा कार्य , साकारात्मक सोच के साथ अपना सहयोग बेहतर योगदान दे सकते हैं।
    मुख्य संरक्षक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *