• Mon. Oct 20th, 2025

    Almora: भारी बारिश के चलते कल जिले के स्कूल रहेंगे बंद

    Latest news webfastnews


    भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी दिनांक 31 अगस्त 2025 को 01 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 31 अगस्त 2025 से दिनांक 02 सितम्बर 2025 तक देहरादून, टिहरी, पौडी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत एवं ऊधमसिंहनगर, जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चगने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की गयी है, पुर्वानुमान के अनुसार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाये यथा भूस्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव, सडक बन्द आदि घटनायें घटित हो सकती है,

    किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने के दृष्टिगत जनपद अल्मोड़ा के समस्त शासकीय, अर्द्ध शासीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 01 सितम्बर 2025 को 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया है

    मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए दिनांक 01 सितम्बर (सोमवार) को जनपद अल्मोड़ा के समस्त शासकीय, अर्द्ध शासीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थान) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे। साथ ही जिला अधिकारी ने कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारी, अल्मोड़ा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, अल्मोडा को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्वित करायेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *