मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सोमवार को अल्मोड़ा जिले में आ रहे हैं। अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि सीएम 8 मई को अपराह्न 1ः45 बजे सफदरजंग एयरपोर्ट दिल्ली से प्रस्थान कर 3 बजे अस्थाई हैलीपैड आईटीआई मासी पहुंचेगे।
3ः15 बजे मुख्यमंत्री कार से प्रस्थान कर सोमनाथ मेला मैदान में ऐतिहासिक सोमनाथ मेला मासी-2023 में प्रतिभाग करेंगे। 4ः30 बजे अस्थाई हैलीपैड आईटीआई मासी से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
