राजौरी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है, जहां भारतीय सेना ने शुक्रवार को ही पैरा कमांडोज को उतार दिया था। इस घटना में अभी तक एक आतंकी मारा गया, जबकि पांच जवान शहीद हुए हैं। भारतीय सेना ने अब शहीद जवानों के नाम जारी किए हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लांस नायक रुचिन सिंह रावत और पैराट्रूपर प्रमोद नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने राजौरी मुठभेड़ में अपनी जान गंवा दी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा 2 शहीद के पार्थिव शरीर यहां पहुंचे हैं। मैं उनको श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। कहीं न कहीं ये हम सबके लिए गौरव की बात भी है।
वहीं दूसरी ओर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी राजौरी पहुंच गए हैं। उनके साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मौजूद हैं। वहां पर वो सैन्य अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा कर रहे। साथ ही उन्हें उत्तरी सेना के कमांडर ने जमीनी हालात की जानकारी दी।