उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को चंपावत के गोलज्यू मंदिर में पूजा-अर्चना की और राज्य की समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोलजू न्याय के देवता है, इसलिए लोग उनके प्रति विशेष आदर रखते हैं, यह सबकी आस्था का प्रमुख स्थान है। यहां से मनोकामना पूरी होने पर लोगों को मानसिक शांति भी मिलती है।
मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री ने मंदिर से जुड़े लोगों और वहां मौजूद बच्चों व बुजुगों से बातचीत की और क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी के सहयोग से उनकी सरकार प्रदेश के सभी क्षेत्रों के विकास के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है। सरकार से लेकर प्रखंड स्तर तक के सभी अधिकारियों को जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए हैं।
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work