मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को श्री केदारनाथ धाम मंदिर पहुंचकर भगवान केदारनाथ के दर्शन किए और पूजा अर्चना की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज श्री केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
धामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की उन्नति व प्रदेशवासियों के सुख-शान्ति व समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा- आज प्रातः केदारनाथ धाम में बाबा केदार की सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना एवं हवन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
धामी ने कहा कि आज से 10 वर्ष पूर्व केदारनाथ धाम को भयावह प्राकृतिक त्रासदी ने अपनी चपेट में ले लिया था, जिसकी वजह से अनेक श्रद्धालु व स्थानीय लोग काल-कवलित हो गए। आपदा में अपने प्राणों को गंवाने वाले सभी पुण्यात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि !
बाबा केदार के दर्शन के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों को आवासीय सुविधा पर 148 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारियों के आवास, बेस कैंप स्थित हेलीपोर्ट का निर्माण किया जाना है।
