• Tue. Dec 2nd, 2025

    चारों शंकराचार्य राम मंदिर का शुद्धिकरण करेंगे, कांग्रेस को सत्ता में आने दीजिए: नाना पटोले

    महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अयोध्या में बने राम मंदिर का शुद्धिकरण कराने की बात कही है। मीडिया से बातचीत में शुक्रवार को उन्होंने कहा, ‘इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने के बाद अयोध्या के राम मंदिर का शुद्धिकरण कराया जाएगा। आप जानते हैं कि शंकराचार्य ने इसकी प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया था। इसलिए चारों शंकराचार्य राम मंदिर का शुद्धिकरण करेंगे।’ उन्होंने कहा कि राम दरबार सही स्थान पर स्थापित किया जाएगा। वहां भगवान राम की मूर्ति नहीं, बल्कि रामलला के बाल स्वरूप को विराजमान करेंगे। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण में प्रोटोकॉल के खिलाफ काम किया। उन्होंने कहा कि हम इसे सुधारेंगे और धर्म के तहत काम होगा।

    आतंकियों की फैक्‍ट्री रखने वालों को मंदिर बुरा लगेगा: योगी

    वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के निर्माण के औचित्य पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की फैक्ट्री रखने वालों को तो राम मंदिर बुरा ही लगेगा। गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और भाजपा प्रत्याशी रविकिशन शुक्ल के नामांकन के बाद महंत दिग्विजयनाथ पार्क में चुनावी जनसभा हुई। इसे संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए आज के विपक्ष ने राम जन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वालों के खिलाफ, आज देश में हो रही कार्रवाई और यूपी में माफिया के खिलाफ हो रहे एक्शन जैसे कड़े कदम उठाए होते तो संकटमोचन मंदिर और कचहरी पर पर आतंकी हमले नहीं होते। उन्होंने कहा कि तब आतंकवाद पर घुटना टेकने की नीति का दुष्परिणाम रहा कि इन हमलों में हजारों लोगों को जान गंवानी पड़ी।

    भाजपा पर जमकर बरसे नाना पटोले

    कुछ दिन पहले ही नाना पटोले ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने पिछले 10 साल में GST के जरिए जनता को लूटा है और सार्वजनिक उपक्रमों के बेचकर देश को बर्बाद कर दिया है। पटोले ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रति जनता में बड़े पैमाने पर आक्रोश है और इसलिए भाजपा की हार तय है। उन्होंने कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की आलोचना करने के बजाय भाजपा को बताना चाहिए कि उसने गत 10 साल में देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए क्या कदम उठाए हैं।’ उन्होंने दावा किया कि मनमोहन सिंह के शासनकाल में भारत की अर्थव्यवस्था कहीं बेहतर थी।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *