बैंक अधिकारी बताकर मोबाइल फोन से 80,000 की साइबर ठगी
रुद्रपुर। खुद को बैंक अधिकारी बताकर एक व्यक्ति ने मोबाइल फोन के जरिए 80,000 की साइबर ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, कुमाऊँ परिक्षेत्र रुद्रपुर ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दरियानगर वार्ड नंबर 37, रुद्रपुर निवासी अनुज कांत पुत्र स्व- पी-डी- कांत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 जुलाई 2025 को उनके मोबाइल नंबर 9759938912 पर एक अज्ञात नंबर 9889190596 से कॉल आई। कॉल करने वाले ने स्वयं को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग का कर्मचारी बताया और अनुज कांत का नाम तथा उनके क्रेडिट कार्ड के अंतिम चार अंक भी बताए, जिससे उन पर विश्वास हो गया। अनुज कांत के अनुसार, उक्त व्यक्ति ने तकनीकी माध्यम से उनके मोबाइल फोन को एक्सेस कर लिया और इसके बाद 17 जुलाई 2025 को उनके एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 80,000 की राशि धोखाधड़ी से निकाल ली। पीड़ित ने घटना की जानकारी तत्काल राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी दी। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र, रुद्रपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।