दो सगी बहनो का नशे का कारोबार पुलिस ने किया चौपट, 730 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला नशा तस्कर आयी दून पुलिस की गिरफ्त में
– अवैध मादक पदार्थो के साथ 02 महिला नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
– अभियुक्ताओं के कब्जे से 730 ग्राम अवैध चरस हुई बरामद
पुलिस से बचने के लिए महिलाओं के माध्यम से की जा रही थी अवैध मादक पदार्थो की सप्लाई
– अभियुक्ताओं द्वारा सहारनपुर से अवैध चरस सप्लाई कर लाई जा रही थी देहरादून
– नशे के आदि व्यक्तियों की काउंसिलिंग के दौरान पुलिस को मिली थी अभियुक्ताओं के संबंध में जानकारी
देहरादून। थाना रायपुर में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्रान्तर्गत नशा करने वालों की काउंसिलिंग की थी तो जानकारी मिली कि कुछ नशा तस्करों द्वारा बेहट सहारनपुर से भारी मात्रा में अवैध चरस देहरादून में सप्लाई की जा रही है।
पुलिस टीम की ओर से मुखबिर की सूचना पर दिनांक 08-07-2025 को सोमनाथ नगर किशन डेयरी के पास से 02 महिला नशा तस्करों 1- शबाना 2- राजीदा को कुल 730 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनके विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्ताओं द्वारा बताया गया कि वह दोनों सगी बहने हैं व पिछले कुछ समय से चरस बेचने के काम में लिप्त है, उनके द्वारा बेहट सहारनपुर क्षेत्रों से चरस एकत्रित कर ऊँचे दामो में देहरादून में सप्लाई की जाती है।
उनके द्वारा स्वयं उक्त चरस को एकत्रित कर अलग अलग स्थानों पर सप्लाई किया जाता था, क्योंकि महिला होने के कारण कोई उन पर आसानी से संदेह नहीं करता था। अभियुक्ताओं से पूछताछ में कुछ अन्य नशा तस्करों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिसके संबंध में कार्रवाई की जा रही है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- शबाना पत्नी नबाब निवासी ग्राम जसमोर, थाना बेहट, जिला – सहारनपुर, उप्र, उम्र- 28 वर्ष
2- राजीदा पत्नी इंतजार निवासी ग्राम जसमोर, थाना बेहट, जिला सहारनपुर, उप्र, उम्र- 35 वर्ष
बरामदगी:-
730 ग्राम अवैध चरस

All type of Computer Works and All Types of govt application etc work