अक्षय तृतीया के अवसर पर भोगपुर में बाल विवाह विरोध का कार्यक्रम आयोजित
देहरादून -रानीपोखरी भोगपुर सैक्टर में आंगनबाड़ी शिष्टमंडल ने आज दिनांक 10.5.24 को सेक्टर भोगपुर में अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में बाल विवाह विरोध का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सुपरवाइजर सालिता अग्रवाल के अध्यक्षता में बाल विवाह के बारे में जानकारी दी की लड़के की उम्र 21 वर्ष और लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए हमारे प्रदेश व देश में लड़कियों की जनसंख्याकम होने का मुख्य कारण यह है गांव वाले लड़कियों को गर्भ में भ्रूण हत्या कर देते हैं जो बिल्कुल ग़लत है।इस बैठक में आंगनबाड़ी शिष्टमंडल के सुपरवाइजर सालिता अग्रवाल ने वाल विवाह पर रोक व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के में आंगनबाड़ी महिलाओं को जागरूक किया गया । कनुप्रिया ने आंगनबाड़ी महिलाओं को बताया बेटी हमारी जान है बेटी हमारी शान है, बेटी से ही हमारी पहचान होती है। सभी को जागरूक किया गया ।
ढंग से पढ़ाओ लिखाओ और इसे इस काबिल बनाओ कि वह अपने पैरों में खड़े हो सके सुपरवाइजर सालिता अग्रवाल ने यहां भी जानकारी दी की अक्षय तृतीया में बाल विवाह प्रथा को खत्म होनी चाहिए, यह मुहिम सुपरवाइजर ने भोगपुर सेक्टर में चलाई गई इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक भावगीत के द्वारा भी जागरूक किया गया इस कार्यक्रम में निर्मला सुशीला मंजू लक्ष्मी निशा रेनू और सभी कार्यकर्ती उपस्थित रही सुपरवाइजर सालिता अग्रवाल ने रैली के माध्यम से भी यह प्रचार प्रसार किया।