• Tue. Dec 17th, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    हफ्तेभर में दूसरा बड़ा हादसा: खाई में गिरी कार, 3 यात्रियों की मौत, एक घायल

    देहरादून जिले के थाना कालसी के अंतर्गत सहिया की तरफ चापनु के पास एक कार के खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घायल को विकासनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक हफ्ते में यह यहाँ दूसरा दर्दनाक हादसा हैं।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चकराता की ओर जा रही थी।।
    सूचना मिलने पर SDRF टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर एक घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर की सहायता से खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया।


    पुलिस ने अनुसार गाजियाबाद में स्विफ्ट डिजायर कार में एक महिला सहित चार लोग चकराता घूमने जा रहे थे। देर रात कालसी से करीब 14 किमी आगे साहिया की तरफ चापुन के पास उनकी कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस घटना का पता सुबह करीब 7 बजे चला, जब एक पिकअप ड्राइवर ने कार खाई में गिरी देखी। पिकअप के ड्राइवर ने वहां से गुजर रहे अन्य लोगों को रोककर घटना की जानकारी दी। किसी ने इसकी सूचना कंट्रोल रूप को दी। कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद थाना कालसी पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।


    पुलिस कर्मचारी किसी तरह खाई में उतरे तो एक महिला सहित तीन लोगों के शव पड़े थे। एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला। पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया और तीनों डेडबॉडी को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया। मृतकों की पहचान ऋषभ जैन, पुत्र अतुल जैन, पंचवटी कॉलोनी गाजियाबाद, उम्र 27 वर्ष, सूरज कश्यप, निवासी ग्राम दुहाई, गाजियाबाद, उम्र 27 वर्ष और गुडिय़ा पुत्री किशन सिंह, छोटा बाजार शाहदरा दिल्ली उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई।

    इससे पहले मसूरी रोड पर रोडवेज बस के खाई में गिरने में एक मां-बेटी को डेथ हो गई थी और ड्राइवर और कंडक्टर सहित 38 लोग घायल हुए थे।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *