• Mon. Oct 20th, 2025

    पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत ने थाना भतरौजखान का अर्द्धवार्षिक निरीक्षक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,

    आम नागरिकों व विभिन्न संगठनों के साथ भी की सामंजस्य गोष्ठी 

     अल्मोड़ा – सीओ रानीखेत टी0आर0वर्मा द्वारा थाना भतरौजखान का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना भतरौजखान परिसर, आवासीय परिसर, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालाखाना, हवालात, कर्मचारी बैरिक, भोजनालय आदि की साफ-सफाई का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित कर्मचारी को साफ-सफाई में विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। मैस प्रबन्धक को मैस में पहाड़ी व्यजनों व अच्छी गुणवत्ता का भोजन बनाने हेतु कहा गया।

                   थाना कार्यालय के समस्त अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण कर अध्यावधिक रखने, सीसीटीएनस कार्यो का अवलोकन कर कर्मियों को सभी आनलाईन पोर्टलों में भी ससमय कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर व 112 की सूचनाओं से सम्बन्धित रजिस्टरों का अवलोकन कर रजिस्टर अपडेट रखने, महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त कार्मिकों को थाने में आने वाले आगन्तुकों/शिकायतकर्ताओं के साथ मर्यादित व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश भी दिये गये,

                    सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण कर सभी को कार्यशील दशा में रखने, लम्बित शिकायतों/जांच प्रार्थना पत्रों,  सम्मन/ वारंट/ नोटिस को शत-प्रतिशत तामील करने, वर्तमान में प्रचलित उत्तराखण्ड़ पुलिस एप का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर एप में उपलब्ध सुविधाओं से आमजनमानस को जागरुक करने, कामकाजी महिलाओं/युवतियों का गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिये गये।

                       लम्बित मालों का सही ढंग से रखरखाव करने व निस्तारण योग्य समस्त माल मुकदमाती का तत्काल निस्तारण करने,  

                निरीक्षण में उपस्थित थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक व उपस्थित विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं में शीघ्र साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण कर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। थाना/चौकी में नियुक्त समस्त कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया।

    सीओ रानीखेत ने विभिन्न संगठनों के संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ की सामंजस्य गोष्ठी 

       निरीक्षण के उपरान्त सीओ रानीखेत द्वारा कस्बा भतरौजखान में संभ्रान्त व्यक्तियों, सीलएजी सदस्यों, वरिष्ठ जनों, व्यापार मण्डल/टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों/सदस्यों के साथ मिटिंग आयोजित की गयी। जिसमें उनके सुझाव व समस्यायें जानकर अमल किया गया। उपस्थित जनों से कानून/शान्ति व यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु स्थानीय पुलिस को सहयोग करने की अपील की गयी। गोष्ठी में व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री प्रदीप पंत सहित पूरन करगेती, हरीश भट्ट, प्रकाश चंन्द्र, विरेन्द्र पंत, भगवत सिंह, जगदीश तिवारी, विजय पडलिया, केवल जोशी, विक्की अधिकारी, हरीश बिष्ट, कैलाश पंत, गौरव वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *