• Tue. Oct 21st, 2025

    केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी, BKTC अध्यक्ष पर लगाया परंपराएं तोड़ने का आरोप

    Latest news webfastnews

    केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी, BKTC अध्यक्ष पर लगाया परंपराएं तोड़ने का आरोप Dissatisfaction among the pilgrim priests of Kedarnath Dham, BKTC president accused of breaking traditions

    केदारनाथ धाम में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी पर एक बार फिर तीर्थ पुरोहितों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बार उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के उपाध्यक्ष आचार्य संतोष त्रिवेदी ने खुलकर विरोध जताया है और अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग की है।

    आचार्य त्रिवेदी का कहना है कि केदारनाथ में लगातार परंपराओं का उल्लंघन किया जा रहा है। हाल ही में देश के उद्योगपति मुकेश अंबानी के दर्शन के दौरान समिति अध्यक्ष ने परंपरागत रीति से हटकर स्वयं ‘आशीर्वाद’ देने और ‘भगवाम्बर’ ओढ़ाने का काम किया, जो पुजारियों और तीर्थ पुरोहितों का अधिकार है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष का कार्य व्यवस्थाएं देखना है, न कि धार्मिक अनुष्ठान करना।

    आचार्य त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि केदारनाथ में यात्रियों की सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है। बर्फबारी के बीच दवाओं और जरूरी सामान की कमी है, लॉकर रूम की व्यवस्था नहीं है, जबकि मोबाइल प्रतिबंध के नाम पर यात्रियों से मनमाने शुल्क वसूले जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 2013 की आपदा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए आयोजित भागवत कथा में भी अध्यक्ष की ओर से कोई सहभागिता नहीं रहीआचार्य संतोष त्रिवेदी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो तीर्थ पुरोहित आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से हेमंत द्विवेदी को तत्काल पद से हटाने की मांग की है।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *