अल्मोड़ा – ड्योलीडाना के खेल मैदान में पहुंचकर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम तथा खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल मैदान बनने के लिये जो भी आपौचारिकतायें की जानी है उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मैदान का डिजाइन तथा आगणन बनाकर जिलाधिकारी कार्यालय को जल्द प्रेषित किया जाय। उन्होंने कहा कि बैडमिंटन हाल का साइज तथा स्ट्रक्चरल डिजाइन भी जल्द ही तैयार कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि खेल मैदान के लिए सड़क मार्ग 02 दिन के भीतर सर्वे करने के निर्देश दिये। जिससे प्रस्ताव खेलो इंडिया के तहत भारत सरकार को भेजा जा सके।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम में पहुंच कर स्टेडियम के कार्यों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्टेडियम के ड्रेनेज प्लान को दीर्घ कालीन अवधि के लिए तैयार किया जाय। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में आने वाले दर्शकों के लिए सिटिंग प्लान को भी बेहतर तरीके से बनाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्टेडियम के सौंदर्यकरण कार्य के लिये किसी अच्छे मानचित्रकार से तैयार कराया जाय।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने डीनापानी में बन रहे बहुउद्देशीय स्टेडियम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इस स्टेडियम को उच्च स्थलीय स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाय। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम का निर्माण राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो इसके लिए अभी से कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि मैदान के समतलीकरण के लिए भूगर्भीय सर्वेक्षण भी कराया जाए। साथ ही भूगर्भीय सर्वेक्षण के आधार पर ही निर्माण संबंधी योजना बनाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने यहां ड्रेनेज एवं सुरक्षा दीवारों बनाये जाने की जानकारी भी सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त की। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि इस स्टेडियम में पुलिस विभाग को पुलिस संचार रिपीटर केंद्र के लिए आवंटित भूमि को स्थानांतरित कर उक्त भूमि को भी स्टेडियम के प्रयोग में लिया जाए। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द ही इस संबंध में अन्यत्र भूमि का चयन कर उतनी ही भूमि पुलिस विभाग को आवंटित कर दी जाए।