• Tue. Jul 1st, 2025

    नशे में धुत फ़ौजी ने परिवार पर किया जानलेवा हमला, पत्नी का सिर फोड़ा, बेटे की ऊँगली काटी

    हल्द्वानी न्यूज- मुखानी थाना क्षेत्र के नवाड़ सैलानी फतेहपुर इलाके में एक पूर्व फौजी ने नशे में धुत होकर अपने ही परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने दराती से पत्नी का सिर फोड़ दिया। वहीं बचाव में आए बेटे पर वार कर बाये हाथ की अंगुली काट दी। इसके बाद दो गैस सिलिंडरों में आग लगाकर परिवार को जिंदा फूंकने का प्रयास किया। उन्होंने भागकर जान बचाई।नवाड़ सैलानी फतेहपुर निवासी गीता देवी ने पुलिस को बताया कि उसका अपना मकान है। एक कमरे में वह तीन बच्चों के संग रहती है। जबकि दूसरे कमरे में पूर्व फौजी पति देवेंद्र चंद्र रहता है। 23 फरवरी की रात साढ़े आठ बजे वह मकान की लाबी में किसी काम पर लगी थी। इसी बीच पति शराब के नशे में धुत होकर हाथ में दराती लेकर पहुंचा और उसके सिर पर वार कर दिया। बड़ा बेटा अभिषेक उसे बचाने आया तो पति ने उसपर वार कर एक हाथ की अंगुली काट दी। महिला का कहना है कि लामाचौड़ के रतनपुर इसाई में एक प्लाट उसके नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसे उसका पति अपने नाम करवाना चाहता है। यह मामला कोर्ट में चल रहा है।थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि महिला की तहरीर आरोपित पर हत्या के प्रयास की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *