अल्मोड़ा – जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बुधवार को विकास खण्ड हवालबाग स्थित रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आउट रीच, प्रशिक्षण कार्यक्रमो, उद्यमियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संस्थान के प्रबन्धक को निर्देश दिये कि हवालबाग विकासखण्ड के प्रत्येक गॉव से एक उद्यमी को इस संस्थान से अवश्य जोड़ा जाय तथा जनप्रतिनिधियों के साथ हमेशा सम्पर्क बनाया जाय जिससे जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इस संस्थान के कार्याें का महत्व प्रत्येक गॉवों तक पहुॅच सके।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर संस्थान के उत्पादों की आनलाईन सूची व उनके मूल्यों को भी देखा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि संस्थान की आधारभूत संरचना का उपयोग अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भी किया जाय। इस अवसर पर रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर के प्रबन्धक योगेश भट्ट ने जिलाधिकारी को संस्थान द्वारा उद्यमियों को दी जा रही सुविधाओ और किए जा रहे क्रिया-कलापों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी, खण्ड विकास अधिकारी हवालबाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।