Dehli : केंद्रीय कैबिनेट ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए गरीब देशवासियों के लिए इस स्कीम को ऐसे समय में आगे बढ़ाया गया है जब अक्टूबर से देशभर में त्यौहारों का मौसम शुरू होने जा रहा है. देशवासियों की आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने में भी काफी मददगार होता हैं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को 5 किलो मुफ्त राशन दिसम्बर 2022 तक देने का फैसला किया गया। कैबिनेट ने नई दिल्ली, अहमदाबाद और छत्रपति शिवाजी महाराज रेलवे स्टेशन मुम्बई के पुनर्विकास के प्रस्ताव को मंजूरी है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसले लिए गए है। इस योजना के तहत हर व्यक्ति को 5 किलो राशन उपलब्ध कराई जाएगी। इन तीनों महीनों में दशहरा, दीपावली, छठ और क्रिसमस जैसे कई त्यौहारों पड़ रहे हैं।
केंद्र सरकार देश की अधिकांश आबादी को कवर करने वाले अपने मुफ्त खाद्यान्न स्कीम को तीन महीने तक बढ़ा दिया है. इस स्कीम पर सालाना 18 बिलियन डॉलर (करीब 15 खरब रुपये) से अधिक का खर्च आता है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण खाद्यान्न योजना का कार्यकाल दिसंबर 2022 तक बढ़ाया जा रहा है. अगले तीन महीनों में इस योजना के तहत करीब 44,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जिसके कारण गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली इस स्कीम को ऐसे समय में आगे बढ़ाया गया है जब अक्टूबर से देशभर में त्यौहारों का मौसम शुरू होने जा रहा है पिछले दो वर्षों में इस योजना के तहत लगभग 2.6 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए. मुफ्त खाद्यान्न स्कीम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मार्च, 2020 में शुरू की गई थी इस योजना में लगभग 80 करोड़ लाभार्थी शामिल हैं।