बुधवार दिनाक 6 सितंबर 2023 को आयुष मंत्रालय व निदेशक महोदय होमियोपैथी स्वास्थ्य सेवाए उत्तराखंड एवम जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा महोदया के निर्देशानुसार ग्राम बंगी जैंती ( अल्मोड़ा) में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें चिकित्सालय की प्रभारी डॉ कविता हर्ष द्वारा लोगों को पोषण व डेंगू के बारे में जानकारी दी गई । शिविर में कुल 68 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। तथा दवाईयां वितरित की गई । इस कार्य में भेषजिक विवेकानंद कोहली व एम पी डब्लू खड़क सिंह व अन्य लोगों द्वारा सहयोग दिया गया ।
