• Mon. Dec 1st, 2025

    अल्मोड़ा: संग्रोली जैती में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, बच्चों को सही पोषण व साफ सफाई के बारे में जानकारी दी

    आज शनिवार को आयुष मंत्रालय व निदेशक महोदय होम्योपैथी स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड एव जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा महोदया के निर्देशानुसार राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय जैती की प्रभारी डा कविता हर्ष , भेषजिक विवेकानंद कोहली ,एम पी डब्ल्यू खडक सिंह द्वारा आगनबाड़ी केंद्र नया संग्रोली जैती ( अल्मोड़ा ) मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

    जिसमें डा कविता हर्ष द्वारा बच्चों को सही पोषण व साफ सफाई के बारे में जानकारी दी गई । शिविर मे कुल 10 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाईया वितरित की गई । इस कार्य मे आगनबाड़ी कार्यकती द्वारा सहयोग दिया गया ।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *