• Tue. Dec 2nd, 2025

    पाँच लाख का गांजा बरामद ,  02 गिरफ्तार ,कार सीज

    Latest news webfastnews

    अल्मोड़ा –  भतरोजखान  प्रदीप कुमार राय एस0एस0पी0 अल्मोड़ा द्वारा एस0ओ0जी0 टीम एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस टीम द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर ताबड़तोड़ गिरफ्तारियाँ की जा रही हैं।

    बुधवार को  तिलक राम वर्मा सीओ रानीखेत के नेतृत्व में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक की पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर मरचुला की तरफ से आ रहे वाहन स्वीफ्ट डिजायर कार को रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे, कार को चैक करने पर तीन कट्टो में लगभग 40 किग्रा गांजा बरामद हुआ। उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को गांजा परिवहन करने पर गिरफ्तार  कर वाहन सीज करते हुए थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

          मामले में थानाध्यक्ष निरीक्षक संजय पाठक  ने बताया कि दोनों आरोपी गांजा मरचुला क्षेत्र से अधिक दामों में बेचकर अधिक धन कमाने के लिए रामनगर तराई क्षेत्र को ले जा रहे थे।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *