• Tue. Dec 2nd, 2025

    सिटी बस में मात्र 10 रूपये में जाये न्यू कलक्ट्रेट भवन

    Latest news webfastnews

    अल्मोड़ा – अधिशासी अधिकारी नगरपालिका भरत त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी वन्दना द्वारा दिये गये निर्देशानुसार नव वर्ष 2023 में 02 जनवरी, से आम नागरिकों हेतु नगर में संचालित सिटी बस के संचालन में नागरिकों की सुविधा को देखते हुए इस सिटी बस का किराया पालिका के कार पार्किंग से न्यू कलेक्ट्रेट तक रू0 10/- (दस रूपया मात्र) प्रति यात्री किराया निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि सिटी बस के किराये में कमी होने से जहॉ एक ओर सार्वजनिक परिवहन प्रणाली प्रोत्साहित होगी, वहीं दूसरी ओर नगर वासियों को किराये में बचत से आर्थिक लाभ होगा। उन्होंने बताया कि पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने आशा व्यक्त की है कि इस सिटी बस के संचालन एवं किराये की दरों में कटौती किये जाने से आम नागरिकों को अपने दैनिक कार्यों के निष्पादन के लिए नगर से पाण्डेखोला न्यू कलेक्ट्रेट तक आने-जाने में काफी राहत मिलेगी।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *