उत्तराखण्ड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा 21 सितंबर 2025 को प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित स्नातक स्तरीय लिखित प्रतियोगी परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। आयोग ने परीक्षा की शुचिता, गोपनीयता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया है। यह परीक्षा अब अगले तीन माह के भीतर दोबारा आयोजित की जाएगी।आयोग के मुताबिक, 21 सितंबर 2025 को परीक्षा समाप्त होने के लगभग डेढ़ घंटे बाद (दोपहर 01:30 बजे) सोशल मीडिया पर कुछ प्रश्नों के स्क्रीन शॉट वायरल हुए थे। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने तत्काल एसएसपी देहरादून को कार्रवाई के लिए सूचना भेजी। प्राथमिक जाँच के आधार पर रायपुर थाना, देहरादून में 22 सितंबर 2025 को मु०अ०सं०-0301 पंजीकृत किया गयाप्रकरण की गहन जाँच के लिए सरकार ने 27 सितंबर 2025 को कमीशन ऑफ इन्क्वायरी एक्ट 1952 के तहत उत्तराखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश यू० सी० ध्यानी के नेतृत्व में एक सदस्यीय न्यायिक जाँच आयोग का गठन किया था।