• Tue. Dec 2nd, 2025

    शारदा पब्लिक स्कूल में मनाया गया ग्रैंडपेरेंट्स डे, नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

    शनिवार 23 दिसंबर को शारदा पब्लिक स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे grandparents day मनाया गया। साथ ही क्रिसमस के आगमन पर प्री- प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप टम्टा रहें। बच्चों के नाना-नानी और दादा-दादी को समर्पित इस कार्यक्रम में प्रकाश जोशी, माला तिवारी, डॉक्टर एच0 डी0 कांडपाल, डॉक्टर भावना सती, जंग बहादुर थापा, देवी दत्त लखचौरा, बी0एस0 मनकोटी, मंजू साह, नितिन काकेरवाल , डॉक्टर लक्ष्मण लाल सुथार जी, श्री शेखर लखचौरा जी, अभिभावकगण और नन्हे-मुन्ने बच्चों के नाना-नानी, दादी-दादी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

    मुख्य अतिथि और अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिह्न भेट किए गए। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा विविध प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें स्वागत गीत, जोकर डांस, विविध विषयों पर आधारित थीम डांस, मोबाइल थीम पर आधारित डांस, हुला हूप डांस,रेट्रो और पहाड़ी नृत्य प्रमुख थे। इसके साथ ही बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया जिनमें सभी दादा-दादी और नाना नानी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


    कार्यक्रम में विविध गणमान्य लोगों की उपस्थिति में डॉक्टर लक्ष्मण लाल सुथार जी ने हार्ट अटैक के आने के कारण और निवारण पर भी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी । इसके साथ ही श्री नितिन काकेरवाल जी ने एक ऐप के बारे में सभी लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी जिसे जनसाधारण की सहायता के लिए बनाया गया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने सभी के अमूल्य योगदान के लिए सभी को धन्यवाद दिया और सभी का आभार व्यक्त किया।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *