त्रिपुरा सुंदरी वार्ड पहुँची ‘स्वछता संकल्प यात्रा’, कूड़े निस्तारण से लेकर आवारा पशुओं की समस्याओं पर हुई चर्चा
ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा करी जा रही ‘स्वछता संकल्प यात्रा आज त्रिपुरा सुंदरी वार्ड में बांसभिड़ा, गोपालधारा, पहुंची जहां घर – घर जाकर सभी लोगों से उनके क्षेत्र से सम्बंधित समस्याओं जिसमे कूड़े के निस्तारण से लेकर आवारा पशुओं की समस्याओं, उनके क्षेत्र में नशे तथा अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में बात करी गई| इस चर्चा में वहाँ के निवासियों ने काफी उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा समस्याओ के निराकरण के सम्बन्ध में करी गई चर्चा में सभी लोगों ने समस्याओं के निराकरण के लिए सुझाव भी दिए| इस यात्रा का उद्देश्य यही है कि आने वाले समय में गठित होने वाली नगर निगम बोर्ड को इन समस्याओं और स्थानीय निवासियों द्वारा सुझाये गए उपयोंसे अवगत कराया जा सके| घर घर जा कर करी जा रही चर्चा में न केवल समस्याओं पर बात करी जा रही है अपितु लोगों को अपने शहर के प्रति कर्तव्यों के लिए भी अवगत कराया जा रहा है| उनसे यह अपील की जा रही है की ना तो रस्ते पर चलते समय कोई भी कचरे का टुकड़ा फेंके और ना ही अपने घरों की गन्दगी बाहर सड़क पर न डालें, सबसे जरूरी रास्ते चलते थूकें नहीं, अपने आस पास हो रही किसी भी संदिग्ध, नशे की गतिविधी के प्रति सजग रहें और पुलिस को सूचित करें| जिससे आने वाले समय में अल्मोड़ा की स्वच्छ छवि को सामने लाया जा सके| आज की इस यात्रा में डा० वसुधा पंत, श्रीमती मंजू पन्त, श्रीमती ज्योति पन्त, सोनू बिष्ट, दीपक भंडारी, कृष्ण कुमार, सागर टम्टा, भूपेंद्र वाल्दिया, रोहित पांडे, रोहित पंत, संजय अधिकारी आदि उपस्तिथ रहे|
हम इस यात्रा के समस्त सहभागियों एवं सम्वाद्कर्ताओं के बहुत बहुत आभारी हैं| आप सबसे अनुरोध है अल्मोड़ा की स्वच्छ छवि बनाने के लिए अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग करें|
डा वसुधा पन्त
९४५६७२२४२२