• Sat. Nov 23rd, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूजा महोत्सव भक्ति रस से सराबोर हुए श्रद्धालु

    बिधायक और चेयरमैन ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ


    अल्मोड़ा। मानव उत्थान सेवा समिति धारानौला शाखा अल्मोड़ा के तत्वावधान में आज गुरूवार को गुरु पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। आश्रम प्रभारी महात्मा करुणा बाई के मार्गदर्शन में महात्मा सत्यबोधानंद की गरिमामयी उपस्थिति में क्षेत्रीय बिधायक मनोज तिवारी नगर पालिका चेयर मैन प्रकाश चंद्र जोशी, बीजेपी के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने दीप प्रज्वलित कर सदगुरुदेव के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।


    इस अवसर पर महात्मा सत्यबोधानंद ने कहा कि सदगुरुदेव का सानिध्य मनुष्य को उसके तमाम जन्म जन्मों के भव बंधनों से दूर कर उसे जीवन के वास्तविक आनंद का बोध कराता है। उन्होंने कहा कि एक शिष्य के अंदर भी अपने गुरु के प्रति समर्पण एवं निष्ठा होनी चाहिए, तभी गुरु का अनुदान जीवन भर बरसता है। वहीं क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव सतपाल महाराज के सानिध्य में आज भारतवर्ष के अलावा विदेशों में भी मानव धर्म का प्रचार प्रसार व्यापक स्तर पर चल रहा है। जो लोगों को आपसी सौहार्द प्रेम एवं भाईचारा का संदेश दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज के युग में सदगुरुदेव सतपाल महाराज का सानिध्य अवश्यंभावी है। महात्मा करुणा बाई व साध्वी पुष्पलता बहन ने भी गुरु पूजन को सदगुरुदेव के प्रति सर्वस्व समर्पण एवं निष्ठा का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि गुरु का व्यक्ति के जीवन में बहुत बड़ा उपकार होता है गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए ही गुरु पूजन का पर्व मनाया जाता है। ताकि हम सदैव सदगुरुदेव की वंदना पूजन अर्चन करने के साथ मानवीय गुणों को आत्मसात करें, इस दौरान श्रद्धालुओं ने एक से बढ़कर एक सुंदर भजन कीर्तन के माध्यम से माहौल को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर राजेंद्र बिष्ट,लक्ष्मण अधिकारी , राम सिंह राणा, केवलानंद जोशी , आनंद अधिकारी, उमेश किरोला, प्रताप सिंह, फगुलाल, ऋषभ, भगवानदास वर्मा, चंद्रशेखर भट्ट, सुनीता बिष्ट , नीलम किरोला , आशा नैनवाल, सरिता, कमला, रजनी सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु  मौजूद थे

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *