हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों के प्रयासों से ही इस साजिश का पर्दाफाश हो सका।
मुस्लिम युवक ने दो साल तक अपनी पहचान छिपाई। लड़की ने उसके साथ घर बसाने का फैसला कर लिया था। लेकिन इसी बीच पीड़िता को उसकी हकीकत का पता चल गया।
युवती के विरोध करने और नाराजगी जताने के लिए वह फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। दिन भर सदमे में रही युवती ने रात में किसी तरह हिम्मत जुटा फरमूद की साजिश को तहरीर के माध्यम से बताया तो पुलिस ने भी तुरंत मामला दर्ज कर लिया।
जिसकी सूचना इलाके में फैली तो हिंदूवादी संगठनों के अलावा भाजयुमो कार्यकर्ता, स्थानीय युवा भी एकजुट हो गए।थाने में देर रात गुस्साई भीड़ फरमूद को उनके हवाले करने की मांग करती रही। आक्रोशित लोग देर रात तक मुखानी थाने में डटे रहे। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म और पहचान छिपाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की है। इंस्टाग्राम में युवक ने अनमोल बाजपुर वाले के नाम से आइडी बना रखी थी।
इधर, गुरुवार को जब स्थानीय लोग और हिंदूवादी संगठन इस मामले में सक्रिय हुए तो लड़की के भी हौसले बुलंद हो गए। देर रात आरोपी फरमूद हसन के खिलाफ मुखानी थाने में दुष्कर्म व पहचान छिपाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।
पीड़िता की तहरीर पर युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। आधार कार्ड को लेकर संदेह जताया जा रहा है। गड़बड़ी पाए जाने पर फ्रॉड सेक्शन भी जोड़ा जाएगा।
