Haldwani News: यहाँ डेढ़ से दो माह पुराना मिला नर कंकाल
दमुवाढूंगा क्षेत्र के कमेटिया से गुजरने वाले बरसाती नाला से करीब आधा किलोमीटर दूर एक मानव कंकाल पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मंगलवार को पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर डीएनए जांच के लिए भेजा है। मौके से टीशर्ट व कुछ अन्य सामान मिला है। यह कंकाल डेढ़ से दो माह पुराना माना जा रहा है।जिस जगह पर यह कंकाल मिला, वह पहाड़ की तरफ है और मुख्य मार्ग से दूर है। इसके मद्देनजर पुलिस का मानना है कि शव कोई यहां लाकर नहीं डालेगा। इस जगह के आसपास नशे का काम करने वालों का आना-जाना है। नशेड़ी आए दिन यहां अनैतिक कार्य भी करते हैं। उन्हीं में से किसी का यह शव हो सकता है। काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने कहा कि डीएनए रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। कपड़े सील कर रख लिए गए हैं।
कमेटिया और उसके आसपास रहने वाले लोगों ने सामाजिक कार्यकर्त्ता मन्नू गोस्वामी के साथ सितंबर माह में धरना दिया था। उनका कहना था कि इस जगह पर पुलिस की गश्त बढाई जाए और नशेडि़यों पर लगाम कसी जाए। जब स्थानीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो लोगों ने सीओ को ज्ञापन दिया। सीओ के निर्देश पर कुछ दिन तक गश्त हुई तो नशेड़ी भी गायब हो गए थे। अब फिर वही स्थिति है।
आज की खबरें
- Uttarakhand: भाजपा ने डबल इंजन सरकार में दोगुनी रफ्तार से विकास होने का किया दावा

- अल्मोड़ा: पार्षदों ने मेयर अजय वर्मा से नगर की समस्याओं को लेकर की मुलाकात

- Almora: DM और SSP ने नशा मुक्ति केंद्र का किया निरीक्षण

- चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारियों को दिए सकारात्मक व ठोस आश्वासन

- पाल टूटने से 7 लोग खौलते तेल में गिरे; खुशियां मातम में बदलीं






