हल्द्वानी। बीते दिनों आयी दैवीय आपदा (तेज अंधड़ व वर्षा) से हल्द्वानी विकास खण्ड के दूरस्थ्य गांव बसानी में स्थित सरमाउण्ट पब्लिक स्कूल की चाहरदीवारी पूरी तरह से ढह गयी है। ग्रीष्म कालीन अवकाश के चलते आजकल स्कूल बंद चल रहा है। जिस कारण किसी को कोई चोट नही पहुंची है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या वनिता क्वीरा ने बताया कि तेज बारिश-अंधड़ से रात में विद्यालय की लगभग 135 फीट से अधिक लम्बी व 6 फीट ऊंची दीवार पूरी तरह ढह गयी है। जिससे स्कूल को काफी नुकशान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से उक्त आपदा का निरीक्षण कर शीघ्र उचित मुआवजे की मांग की है। इस स्थिति से उन्होंने क्षेत्र के पटवारी व जिला प्रशासन को भी अवगत करा दिया है।
