• Thu. Nov 21st, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    ठगों ने बातें बनाकर लूटे झुमके और गहने, अनजानों पर भरोसा करना पड़ा भारी

    हल्द्वानी से दिन दहाड़े ठगी का मामला सामने आया है। महिला को बेस अस्पताल गेट के बाहर दो ठगों ने अपनी बातों में उलझाकर उसके गले से सोने का मंगल सूत्र व कान के झुमके उतरवाकर अपने पास रख लिए। उसके बदले में महिला को एक लाख रुपए के नोटों की गड्डी दी और वहां से चले गए। महिला ने जब नोटों की गड्डी को खोलकर देखा तो उसके ऊपर एक नोट 100 रुपए का था, बांकी अखबार के टुकड़े जो नोटों की तरह काटकर रखे गए थे। घटना शुक्रवार दोपहर की है।हरिपुर शिवदत्त गोरापड़ाव निवासी मोहिनी देवी जो की कि आशा कार्यकर्ती हैं, उसका कहना है कि वह बेस अस्पताल के बाहर एक एप्लीकेशन लिख रही थी, इसी दौरान दो अज्ञात युवक उसके पास आए जिसमें से एक कहने लगा आंटी मेरे पास एक लाख रुपए की गड्डी है, मेरे पीछे कुछ लोग रुपए लूटने के लिए लगे हुए हैं और हमने कुछ खाया नहीं हमें भूख लगी है, आप अपने पास से हमें 500 रुपए दे दो, जिससे हम खाना खाकर अभी आपके पास ही आएंगे।महिला का कहना है कि उक्त युवक ने थोड़ा सा रुमालखोलकर दिखाया तो ऊपर से एक नोट एक सौ रुपए कादिख रहा था, जो उसने एक लाख रुपए बताए। महिलाका कहना है कि युवक कहने लगा तुम अपने कान औरगले के जेवरात उतारकर इसी रुमाल के अंदर रख दो, मैंअभी आऊंगा और दोनों आपस में पचास-पचास हजाररुपए बांट लेंगे। महिला का कहना है वह उसके झांसे में आ गई और उसने उन्हें पांच सौ रुपए दिए और अपनेजेवर भी उतार दिए, युवक ने महिला के हाथ से जेवरअपने हाथ में ले लिया और जो नोटों की गड्डी रुमाल केअंदर उसे दिखाई थी, उसी में डाल दिए।महिला का कहना है उक्त युवक का दूसरा साथी कहने लगा कि अगर आंटी कहीं चली गई तो क्या होगा, उसका साथी बोला आंटी ऐसा नहीं करेगी। हम पांच मिनट पर खाना खाकर आ रहे हैं और दोनों युवक वहां से चले गए। जब काफी देर तक वह वापस नहीं आए तो महिला ने रुमाल पूरी तरह खोलकर देखा तो उसके अंदर सोने के जेवरात की जगह पत्थर के टुकड़े व नोटों की गड्डी की जगह एक नोट 100 रुपए का बांकी अखबार के टुकड़े थे, जिसे देख महिला परेशान हो गई और वह समझ गई कि मुझे इन दोनों युवकों ने ठगा है और वह तुरंत थाने पहुंची और पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *