तेज रफ्तार दो बाइक की आपसी टक्कर में दो लोगों की मौत
हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग पर शुक्रवार की शाम एक लोमहर्षक घटना हुई है घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई सड़क पर आमने-सामने भिड़ी दो मोटरसाइकिलें कुछ ही पलों में आग का गोला बन गईं और उनकी चपेट में आकर दो लोगों की ज़िंदगी वहीं खत्म हो गई। जलती बाइक से उठती आग की लपटें ऐसी थीं कि मदद करने वालों के कदम भी थम गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब दोनों बाइकों की टक्कर हुई, तो धमाके जैसी आवाज़ के साथ पेट्रोल टैंक फट गया और आग ने दोनों वाहनों को पूरी तरह चपेट में ले लिया। लोग जब तक कुछ समझ पाते, दो सवार आग में घिर चुके थे। राह चलते लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। घटना में गंभीर रूप से झुलसे चार लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।