-हंस फाउंडेशन ने मलेथा में लगाया नेत्र जांच शिविर, डाक्टरों ने मरीजों की आंखों का परीक्षण कर बांटी दवा
संदीप बेलवाल (टिहरी) हंस फाऊंडेशन सतपुली पौड़ी द्वारा जनपद टिहरी के मलेथा में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दूर दराज क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने अपनी आंखों की जांच नेत्र चिकित्सकों से करवाई। चिकित्सकों ने मरीजों को दवा वितरित कर हुए उन्हें आंखों की देखभाल करने की सलाह दी।
कैंप कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हंस फाऊंडेशन अस्पताल सतपुली पौड़ी ने वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी की नगरी मलेथा टिहरी गढ़वाल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमें आसपास के गांव के 55 ग्रामीणों ने नेत्र विशेषज्ञों से अपनी आंखों की जांच करवाई। नेत्र चिकित्सक डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस शिविर में 55 लोगों की आंखों की जांच की गई, 40 मरीजों को दवा एवं 30 लोगों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए, साथ ही पांच मरीजों को आंखों के ऑपरेशन हेतु पंजीकृत किया गया। डॉक्टर भूपेंद्र ने कहा कि आंखें हमारे शरीर का बेहद महत्वपूर्ण अंग है। आंखों की लगातार देखभाल करनी चाहिए तथा समय-समय पर आंखों की जांच भी करवानी चाहिए। यदि आंखों का समय पर उपचार किया जाए तो आंखों की गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। इस मौके पर रविंद्र सिंह, बसंत लाल, रविंद्र राणा, राम सिंह, मोनी देवी, गोविंद प्रसाद, हरि सिंह, सुभाष बलोनी आदि मौजूद रहें।