• Mon. Dec 1st, 2025

    हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण सोमेश्वर में हुआ सम्पन्न

    अल्मोड़ा के सोमेश्वर में शुक्रवार को हेरीटेज टूर गाइड प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

    पर्यटन को बढ़ावा देने में टूर गाइड की अहम भूमिका है यह बात हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय सोमेश्वर के प्राचार्य डाॅ0 ए0 के0 जोशी जी ने कही। उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा कर हर्ष व्यक्त किया।

    वेप टेक्नोलॉजी संस्था नए संपन्न कराया कार्यक्रम

    पर्यटन विभाग उत्तराखंड टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी स्किल काउंसिल ने अभी तक 700 टूर गाइडस को अलग अलग जगह पर ट्रेनिंग दी है। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय में कौशल विकास कार्यक्रम की समन्वयक डॉ0 अमिता प्रकाश जी द्वारा किया गया।

    यह प्रशिक्षण वेप टेक्नोलॉजी संस्था द्वारा संपादित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ0 ए0 के0 जोशी जी ने किया उन्होंने हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण की वर्तमान प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त कर प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पर्यटन विभाग की अपर निदेशक पूनम चंद जी ऑनलाइन जुड़ी रही और समस्त प्रशिक्षित टूर गाइडों को हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया।

    डाॅ0 लोकेश सिंह जोशाल जी (चिकित्सा अधिकारी) ने ऑनलाइन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को फर्स्ट एड बॉक्स और सी पी आर के बारे मे जानकारी प्रदान की। इस प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को प्रत्येक दिवस में तीर्थ स्थलों और पुरातात्विक पौराणिक स्थलों के विषय में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण अवधि में छात्र-छात्राओं को लोकल हैरिटेज एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण आस-पास की कुछ जगहों पर भ्रमण भी कराया गया तथा संगोष्ठी के माध्यम से स्थानीय विरासतों के संरक्षण एवं संवर्धन का प्रशिक्षण भी दिया गया।

    टूर गाइड के निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु सोमेश्वर में हेरिटेज टूरिज्म और हेरिटेज टूर गाइड और पाठ्यक्रम की आवश्यकता,महत्व और मांग,एक विरासत टूर गाइड की प्रस्तुति, व्यवहार, संचार, उत्तराखंड विरासत स्थल के रूप में तथा सतत और जिम्मेदार पर्यटन आदि विभिन्न पक्षों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान संयोजक विजय तिवारी (वेप टेक्नोलॉजी) एवं समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *