• Mon. Feb 24th, 2025

    एचएन बहुगुणा की 104वीं जयन्ती: मुख्यमंत्री आ रहे अल्मोड़ा, चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन

    जन सेवा थीम आधारित बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया जाएगा।

    मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी वन्दना के निर्देशानुसार पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा की 104वीं जयन्ती के अवसर पर आगामी 25 अप्रैल, 2023 को हेमवती नन्दन बहुगुणा, स्टेडियम अल्मोड़ा में कार्यक्रम आयोजन नियत किये जाने के फलस्वरूप जन सेवा थीम आधारित बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाना है।

    इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी एवं कैबिनेट मंत्रीगण द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बहुउद्देशीय शिविर में विभागीय योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सौल आवंटन एवं अनुश्रवण हेतु मुख्य कृषि अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा समाज कल्याण अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

    32 विभागों के अधिकारियों को दिए निर्देश


    उन्होंने बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर में समाज कल्याण, महिला कल्याण, स्वास्थ्य, राजस्व, ग्राम्य विकास, बहुउद्देशी वित्त विकास निगम, बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल/जल संस्थान, शिक्षा विभाग, लो0नि0वि0, ग्रामीण निर्माण विभाग, उद्यान, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, आपूर्ति, उद्योग, पर्यटन, पीएमजीएसवाई, वन, स्वजल, सहित लगभग 32 विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे सम्पूर्ण तैयारी के साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी व व्यापक प्रचार-प्रसार सम्बन्धित सुविधाओं हेतु अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित विभागीय स्टॉल की गुणवत्ता मुख्यमंत्री के गरिमा के अनुरूप लगवाते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने हेतु विभागीय स्टॉल लगवाना सुनिश्चित करेंगे।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *