• Tue. Oct 21st, 2025

    मांगे पुरी न होने पर चार धाम यात्रा में गुरिल्ला अपनी हक के लिए जगह -जगह सड़कों को जाम करेंगे

    Byswati tewari

    Mar 28, 2025

    आज दिनांक 28/0 3/ 2025 को एस एस बी गुरिल्ला संगठन की एक अति आपातकालीन मीटिंग ऑनलाइन के माध्यम से आहूत की गई। जिसमें एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन के प्रदेश अध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टिहरी जिले के जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला, प्रदेश महासचिव एवं जिला अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज कुमार भट्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट,सह मीडिया प्रभारी महावीर सिंह रावत, प्रदेश प्रचारक एवं चंपावत के जिला अध्यक्ष ललित मोहन बगोली, टिहरी जिला सचिव सुनील पुण्डोरा जी, नैनीताल की जिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जलाल जी, प्रदेश संयोजक एवं अल्मोड़ा जिला की जिला अध्यक्ष श्रीमती निशा पांडे कथा वाचक, प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सुलोचना देवी, सहसचिव यशपाल चौहान जी, प्रदेश प्रवक्ता टी आर जख्मोला, प्रदेश सह संचालक एवं रुद्रप्रयाग जिले का जिला अध्यक्ष सुनील चौधरी, चमोली के जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह बिष्ट जी, पौड़ी के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत जी, देहरादून के जिला अध्यक्ष बलबीर सिंह गुसाई जी, प्रदेश प्रचारक संगीता चौधरी जी, श्रीमती गीता जोशी जी, उत्तरकाशी पुरोला के एल एम पवार जी, और टिहरी के महासचिव पी एल उनियाल जी, और पिथौरागढ़ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र राम जी, सुरेंद्र सिंह रावत गरुड़ बागेश्वर से, विशन दत्त भट्ट बागेश्वर से आदि कई पदाधिकारी गणों द्वारा ऑनलाइन मीटिंग संपन्न हुई। समस्त उत्तराखंड के पदाधिकारीयों ने कहा है और टिहरी जिला सचिव सुनील पुण्डोरा ये सब ने कहा है कि अगर सरकार तुरंत एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लाओं के हित में मीटिंग नहीं बुलाती है तो एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ला चार धाम यात्रा जगह -जगह पर जाम करेंगे। और उत्तराखंड में आने वाले पंचायत चुनावों का बहिष्कार एस एस बी गुरिल्ला करेगा। और जैसे कि ऋषिकेश, चंबा, बड़कोट, पुरोला, उत्तरकाशी, घनसाली, रुद्रप्रयाग, अगस्तमुनि, गुप्तकाशी, गौरीकुंड, तिलवाड़ा , कणप्रयाग, जोशीमठ, श्रीनगर, कीर्तिनगर, देवप्रयाग आदि जगहों पर गुरिल्ला अनिश्चितकाल के लिए सड़क जाम कर देंगे। क्योंकि हमारे उत्तराखंड में हमारे अतिथि एवं यात्री जो आ रहे हैं। हम उनका स्वागत करते हैं लेकिन धामी सरकार के कारनामों को समस्त देश के जो यात्री जो उत्तराखंड में आ रहे हैं। उनको यह पता चल जाए कि यह एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ला 19 सालों से अपनी शांतिपूर्ण ढंग से अपनी तीन सूत्रीय मांगों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन केंद्र और उत्तराखंड में धामी सरकार के कारनामों को यात्रियों के सामने उजागर किया जाएगा। जिससे देश के यात्रियों को संदेश चला जाएगा। की उत्तराखंड में धामी सरकार का शासन बिफल होता जा रहा है। इसलिए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टिहरी जिले का जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला ने कहा है। धामी सरकार से कहा है की यात्रा सीजन से पहले गुरिल्लाओ की तीन सूत्रीय मांगों के संबंध में यात्रा सीजन से पहले उनकी मांगे मानी जाए। नहीं तो गुरिल्ला जगह-जगह सड़को को जाम कर देंगे। ताकि हमारे अतिथि जो उत्तराखंड में यात्रा करने आएंगे तो उन्हें उत्तराखंड धामी सरकार के कारनामों का पता चल जाएगा। एक देश में दो कानून की नीति नहीं चलती है। जबकि मणिपुर के गुरिल्लाओं को वहां की सरकार ने नौकरी व पेंशन एवं अन्य सुविधाएं 2004 में दे दी थी। और उत्तराखंड के गुरिल्लाओ को 19 साल लड़ते-लड़ते हो गए हैं लेकिन उत्तराखंड सरकार एवं धामी सरकार कोई भी कार्य नहीं कर रही है। और धामी सरकार अगर तुरंत कार्रवाई नहीं करती है तो गुरिल्ला अपनी राष्ट्रभक्ति की शांतिपूर्ण ढंग से लड़ाई लड़ रहा है इससे बड़ा देशभक्त कौन हो सकता है जो 19 सालों से शांतिपूर्ण ढंग से लड़ाई लड़ रहे हैं और सरकार खाली कोरे आश्वासन देती है करती कुछ नहीं है इसलिए इस बार अगर धामी सरकार गुरील्लो का तुरंत काम नहीं करती है तो चार धाम यात्रा में गुरिल्ला अपनी हक के लिए जगह -जगह सड़कों को जाम करेंगे। जय उत्तराखंड। जय एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ला।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *