यदि 14 मार्च 2023 तक मेडिकल कालेज की अव्यवस्थाओं को ठीक नहीं किया तो उन्हें दिनांक 15 मार्च से आमरण अनशन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा
उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने आज जिलाधिकारी अल्मोडा के माध्यम से पुनः माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को एक ज्ञापन प्रेषित कर उन्हें अवगत कराया कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराये जाने हेतु अल्मोडा में मेडिकल कालेज स्वीकृत किया गया था। किन्तु मेडिकल कालेज में आज तक व्यवस्थायें दुरूस्त नहीं की गयी हैं । फलस्वरूप जनता को उपचार हेतु मैदानी क्षेत्र के चिकित्सालयों में जाना पड़ता है जिस कारण कई बार गम्भीर रोगियों को समय पर उपचार न मिलने के कारण रास्ते में उनकी मृत्यु हो गयी है । उन्होने कहा कि 10 फरवरी 2023 को ज्ञापन उनके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया था जिसके माध्यम से पूर्व में ही अवगत करा दिया गया था कि यदि 14 मार्च 2023 तक मेडिकल कालेज की अव्यवस्थाओं को ठीक नहीं किया तो उन्हें दिनांक 15 मार्च से आमरण अनशन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा।
किन्तु मेडिकल कालेज अल्मोडा में आज दिनांक तक
(1) आपरेशन थियेटर
(2) आईसीयू
(3) एन.आई.सी.यू.
(4) एम.आर.आई. मशीन का संचालन (5)ईको जांच की सुविधा का न होना
(6) आक्सीजन प्लांट का लाभ नहीं मिल रहा है।
(7)चिकित्सा के पर्याप्त उपकरण का न होना। (8) विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव की व्यवस्थायें सुनिश्चित नहीं की गयी हैं।
जिस कारण गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों को हल्द्वानी अथवा हायर सैन्टर हेतु रेफर कर दिया जा रहा।
कर्नाटक ने कहा कि आम जनमानस के हित में उन्हें 15 मार्च 2023 से मेडिकल कालेज में प्राचार्य के कक्ष के सामने आमरण अनशन करने के लिए सरकार तथा विभाग द्वारा बाध्य किया गया है । इस आमरण अनशन की समस्त जिम्मेदारी सरकार एवं मेडिकल कालेज प्रशासन की होगी।
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work