• Tue. Oct 21st, 2025

    वर्तमान सरकार में नकल माफियों, खनन माफियों, भू माफियों को संरक्षण प्राप्त-जन अधिकार मोर्चा

    Latest news webfastnews

    देवप्रयाग जन अधिकार मोर्चा के देवप्रयाग प्रभारी कुलदीप राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने SDM कार्यालय कीर्तिनगर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। 

    धरना स्थल पर पहुंचे देवप्रयाग के समाजसेवी गणेश भट्ट ने कहा कि चाहे भाजपा की सरकार रही हो चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो दोनों सरकारों में उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का काम किया गया है। कहा कि वर्तमान सरकार में नकल माफियों, खनन माफियों, भू माफियों को संरक्षण प्राप्त है। कुलदीप राणा ने कहा कि UKSSSC द्वारा 21 सितंबर 2025 को स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में प्रश्नपत्र के तीन पन्ने लीक होने से पूरी भर्ती परीक्षा पर ही सवाल खड़े हो गए हैं।

    अतः इस प्रकरण की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए तथा उक्त भर्ती परीक्षा को दुबारा आयोजित किया जाना चाहिए।

    धरना स्थल पर देवप्रयाग जन अधिकार मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि शीघ्र ही राज्य सरकार द्वारा आंदोलनरत छात्रों की मांगों पर ठोस करवाई न कि गई तो देवप्रयाग विधानसभा में भी राज्य सरकार के विरुद्ध उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।

    धरना देने वालों में गोंली ग्राम प्रधान अर्जुन कुमार, मूल्या गांव ग्राम प्रधान सुरेन्द्र रावत, बागवान ग्राम प्रधान नरेश कोठियाल, मंडोली ग्राम प्रधान, विजयराम, अनिल खतरी, राहुल नेगी, छात्र सार्थक सिंह, अभिषेक रावत, अमित प्रसाद, सुधीर बंगवाल, प्रवीण सलेरा, महेंद्र सिंह, सुभाष लिंगवाल आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *