• Tue. Oct 21st, 2025

    इनकम टैक्स भरने के मामले में भारत चीन से काफी पीछे

    Byswati tewari

    May 30, 2024 #Top news

    इनकम टैक्स भरने के मामले में भारत चीन से काफी पीछे है। देश में 140 करोड़ से अधिक की जनता में केवल 2.2 फीसदी लोग ही इनकम टैक्स भरते हैं। जब कि चीन और USA इस मामले में काफी आगे है। चीन के 10 फीसदी और USA के 50.1 फीसदी लोग इनकम टैक्स भरते हैं। इंडियन टेक एवं इन्फ्रा ने एक्स पर यह आंकडे शेयर कर कहा कि उम्मीद है कि भारत के विकास के साथ-साथ इसमें भी बदलाव आएगा।

    आपको बतां दें कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है। अगर आप भी वेतनभोगी हैं और आप आयकर विभाग के नियमों के मुताबिक टैक्स स्लैब में आते हैं तो 31 जुलाई से पहले- पहले अपना आईटीआर जरूर फाइल कर लें।

    दुनिया में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरने वाले 5 देश

    बेल्जियम इस सूची में पहले स्थान पर है। बेल्जियम में 79.5% पर्सनल टैक्स लिया जाता है
    दूसरे स्थान पर फिनलैंड है। इस देश में कमाई पर 66.75% पर्सनल टैक्स लगाया जाता है
    पुर्तगाल सबसे ज्यादा पर्सनल टैक्स लेने वाले देशों में तीसरे स्थान पर है, यहां 64% पर्सनल टैक्स लिया जाता
    यूनाइटेड किंगडम में 63.25% का पर्सनल टैक्स लिया जाता है

    स्विट्जरलैंड में आय पर पर्सनल टैक्स की अधिकतम सीमा 59.7% है यह पांचवा सबसे ज्यादा पर्सनल टैक्स लेने वाला देश है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *