• Tue. Oct 21st, 2025

    Seed rakhi आयुष विभाग की नवाचारी पहल सीड राखी कार्यक्रम

    अल्मोड़ा जिला के द्वाराहाट में आयुष विभाग उत्तराखंड द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक नवाचारी पहल सीड राखी की शुरुआत की गई इस पहल का उद्देश्य रक्षाबंधन जैसे पर्व को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए जन जागरूकता फैलाना है द्वाराहाट तहसील के आयुष्मान आरोग्य मंदिर सिमलगांव में आयोजित सीड राखी कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सिमलगांव श्रीमती सरस्वती देवी ने सीड राखी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम मैं श्री हरीश चंद्र कांडपाल जी (पूर्व प्रधान कांडे) को राजकीय इंटर कॉलेज बाटुलियां की छात्राओं ने रखी बांधी। कार्यक्रम मैं छात्राओं को राखियां वितरण करते हुए पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर चिकित्साअधिकारी सिमलगांव डॉक्टर नीतू कीर्ति ने कहा कि सीड राखी एक अनोखी पहल है जो परंपरा और प्रकृति के संयम का प्रतीक बन सकती है उन्होंने कहा कि यह पहला पर्यावरण संरक्षण और भाई बहन के रिश्ते को एक नई दिशा देती है रक्षाबंधन पर पौधारोपण के जरिए यह पर्वत धरती की रक्षा का भी प्रतीक बनेगा । इस पहल से बच्चों और युवाओं में पर्यावरण के प्रति रुचि और जिम्मेदारी बढ़ेगी कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के छात्राओं के साथ डॉक्टर नीतू कीर्ति फार्मेसी अधिकारी संदीप शुक्ला और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे सभी ने राखी बात कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *