अल्मोड़ा प्रभारी इंटरसेप्टर को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु रैश ड्राईविंग/शराब पीकर/ओवर सवारी व ओवरलोड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा दिये गये है।
इण्टरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामन्त द्वारा हमराही पुलिस बल के साथ वाहन चैकिंग के दौरान माल रोड अल्मोड़ा पर रैश ड्राइविंग करने पर वाहन संख्या- UK01B- 5965 के चालक विजय लटवाल निवासी लोधिया, अल्मोड़ा की बुलेट व वाहन संख्या- UK04- AA- 0681के चालक भारत चंद्र निवासी बिमोला, स्यालीधार, अल्मोड़ा की स्कूटी को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज कर चालानी रिपोर्ट मा0न्यायालय प्रेषित की गई।