अल्मोड़ा के तीन मेडिकल स्टोरों में मिली अनियमितताएं
लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति
अल्मोड़ा। औषधि विभाग ने कफ सिरप की जांच तेज कर दी है। अधिकारी टीम के साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मेडिकल स्टोरों की जांच कर रहे हैं।
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट के नेतृत्व में शुक्रवार को औषधि निरीक्षक पूजा जोशी व पूजा रानी द्वारा जिले के बाड़ेछीना व आस पास के क्षेत्र में आठ मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान तीन मेडिकल स्टोरों में अनियमितताएं पाई गई। जिस पर संबंधित मेडिकल स्टोर स्वामियों से सात दिन के भीतर अनियमितताओं से संबंधित स्पष्टीकरण मांगा गया है।
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक बिष्ट ने बताया कि अनियमितताओं का अनुपालन संतोषजनक न होने की स्थिति में औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के तहत फर्म के लाइसेंस को निलंबित करने की संस्तुति की गई है।