उत्तराखंड का एक और बहादुर सपूत आज देश की सुरक्षा में शहीद हो गया । पहलगाम में हुए बस हादसे में बुरी तरह से जख्मी होने वाले आईटीबीपी के जवान नंदन सिंह की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है । नंदन सिंह हादसे के दौरान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पर थे ।
परिजनों से की बात बस कुछ दिन पहले
मूल रूप से नंदन सिंह उत्तराखंड के चंपावत के निवासी थे । नंदन सिंह के दो बेटे और दो बेटियां हैं और ये लोग पढ़ाई कर रहे हैं । मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने सोमवार रात को एसकेआईएमएस अस्पताल में दम तोड़ा । उन्होंने कुछ दिन पहले ही वीडियो कॉल में अपने परिजन के माध्यम से बात की । जब उन्हें आज सुबह पता चला की वे दुनिया में नहीं रहे तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
अरुणाचल प्रदेश में आईटीबीपी की चौथी बटालियन तैनाथ थे नंदन सिंह
नंदन सिंह आईटीबीपी की चौथी बटालियन में अरुणाचल प्रदेश में तैनाथ थे । हादसे के पहले उनकी ड्यूटी अमरनाथ यात्रा पर लगा दी गई थी । ड्यूटी के दौरान पहलगाम जाते समय उनकी बस 16 अगस्त को खाई में गिर गई थी । इस हादसे में 30 से ज्यादा जवान घायल हो गए थे ।