आपदा प्रबन्धन सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सीबीआरआई द्वारा भवनों की दरारों को नापने के लिए लगाये गये क्रेकोमीटर से बीते तीन दिनों में दरारों की चौड़ाई में बढ़ोतरी नहीं होने के संकेत मिले हैं। जो एक सकारात्मक बात है।
डॉ सिन्हा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री जोशीमठ में चल रहे राहत कार्यों के सम्बन्ध में बैठक की। जिसमे उन्होंने आपदा प्रबन्धन के कार्यों में पूरी मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं चमोली जिला प्रशासन द्वारा जोशीमठ में मुस्तैदी से सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है।
