• Mon. Oct 20th, 2025

    नेशनल जु-जित्सु चैंपियनशिप-2025 के लिए अल्मोड़ा नगर के जु-जित्सु टीम रवाना

    कोच यशपाल भट्ट ने बताया है कि सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के डॉक्टर बी०आर० अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 9 से 12 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने जा रही सीनियर नेशनल जु-जित्सु चैंपियनशिप-2025 के लिए अल्मोड़ा नगर के जु-जित्सु टीम बृहस्पतिवार के दिन रवाना हुई। टीम में अंडर-21 में नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा की हिमानी मेर व आदित्य लटवाल पैरा वर्ग में भाग ले रहे हैं। दोनों खिलाड़ी ने-वाजा,फाइटिंग, कांटेक्ट डूओ और शो-इवेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 

          इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक पांडे जी, अल्मोड़ा विधायक श्री मनोज तिवारी जी, पूर्व विधायक श्री रघुनाथ सिंह चौहान जी, उत्तराखंड मुए थाई एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश जोशी, एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, राष्ट्रीय खिलाड़ी नीलेश जोशी, ताइक्वांडो कोच कमल जोशी, कराटे व मार्शल आर्ट के कोच यशपाल भट्ट, दीप्ति पाण्डेय व दीपा गढ़िया, स्मिता जोशी ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *