• Mon. Dec 1st, 2025

    कनारीछिना के विजय सिंह राणा बने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, रीठागाड़ क्षेत्र में जश्न

    डब्ल्यूडब्ल्यूई की तर्ज हल्द्वानी में शनिवार शाम हुए सीडब्लूई नाइट ऑफ वॉरियर्स शो में हल्द्वानी के रेसलर विजय सिंह राणा ने करीब 15 मिनट चले मुकाबले में जीत दर्ज कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। कार्यक्रम में मौजूद द ग्रेट खली ने विजय राणा को खुद चैंपियनशिप बेल्ट पहनाकर विजेता घोषित किया।

    विजय भैसियाछाना विकास ख़ंड ग्राम पंचायत नौगांव गांव कनारीछीना रीठागाड़ के मूल निवासी है। उनकी इस उपलब्धि से गांव में जश्न का माहौल है

    एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में शाम यूकेडब्ल्यूई की ओर से आयोजित हुए रेसलिंग इवेंट का उद्घाटन खेल मंत्री रेखा आर्या ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। शाम 7 बजे से मुकाबले शुरू हुए और अंतिम मुकाबला रात करीब सवा 9 बजे शुरू हुआ। सबसे पहले रिंग में मौजूदा चैंपियन जेटी बाबा ने अपने साथी के साथ एंट्री की। इसके बाद हल्द्वानी के युवा रेसलर विजय सिंह राणा और द ग्रेट खली की रिंग में जबरदस्त एंट्री हुई। रिंग में आने से पहले द ग्रेट खली ने लोगों से कहा, कैसे हो हल्द्वानी वालों। कहा, यह हल्द्वानी का सपूत है, इसे सपोर्ट करो। जेटी बाबा ने पहले मैच में धोखे से विजय को मात दी है, लेकिन यह उत्तराखंड है देवभूमि है। न यहां लोग डराते हैं और न डरते हैं। इसके बाद मैच शुरू हुआ। करीब 15 मिनट तक चले मुकाबले में विजय को जेटी बाबा ने डंडे से पीटा, रिंग से बाहर मारा। खून भी निकला और रेफरी से भी भिड़ गए।

    इस दौरान विजय को रिंग से नीचे रखी टेबल के ऊपर पटकने की कोशिश की, लेकिन विजय ने दाव मारकर बाबा को ही टेबल के ऊपर पटक दिया। आखिर में रेफरी के तीन काउंट होते ही विजय राणा को विजेता घोषित करने के साथ चैंपियनशिप बेल्ट प्रदान की गई। कड़े मुकाबले के दौरान द ग्रेट खली रिंग के बाहर से लगातार विजय की हौसला अफजाई करते रहे। वहीं इससे पहले टैग टीम चैंपियनशिप में हरमन एंड बादशाह खान ने खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में करीब 22 रेसलर ने अलग-अलग इवेंट में प्रतिभाग किया।

    प्रतियोगिता के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि रेसलिंग एक ऐसा खेल है जिससे जहां एक ओर शरीर मजबूत होता है, तो वहीं स्वस्थ टीम भावना भी विकसित होती है। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, उत्तराखंड मंडी परिषद के चेयरमैन डॉ. अनिल कपूर डब्बू, निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री रेनू अधिकारी आदि मौजूद रहे।

    बच्चों को खेल से जोड़ें, नशे से रहेंगे दूर: खली

    सीडब्लूई नाइट ऑफ वॉरियर्स शो में पहुंचे द ग्रेट खली ने कहा कि खेल सभी के लिए बहुत जरूरी है। इससे शरीर फिट रहता है। बच्चों को अधिक से अधिक खेल से जोड़ना चाहिए, इससे वह नशे से भी दूर रहेंगे। इस दौरान खली दर्शकों के बीच पहुंचे। प्रशंसकों में खली के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई।खली ने कहा कि पिछले दो दिन से बारिश हो रही थी, इससे आयोजन को लेकर थोड़ी चिंता थी। मगर मौसम साफ होने से बेहतरीन इवेंट हुआ है। कहा कि आज के समय में शरीर को फिट रखना आवश्यक है। इसलिए सभी को खेलों के लिए समय निकालना चाहिए। कहा, जरूरी नहीं कि हर कोई ओलंपियन बने, लेकिन शरीर फिट रखेंगे तो यह उनके जीवन की पूंजी साबित होगा। खली ने कहा कि बच्चों को भी खेल दिखाएं और खेलों से जोड़ें, तभी उनको मोटिवेशन मिलेगा। बच्चे पिज्जा, बर्गर, चाऊमिन जैसे फास्ट फूड और कोल्ड ड्रिंक वगैरह से दूर रहेंगे। इससे घर का माहौल भी अच्छा रहता है। खली ने कहा कि वह 2016 में हल्द्वानी आए थे, तब भी लोगों का इसी तरह भरपूर प्यार मिला था। आज भी हल्द्वानी का वह प्यार बरकरार है। यह देवभूमि है, यहां जो प्यार मिलता है, वह कहीं और नहीं मिलता।

    खली का मुकाबला देखने की तमन्ना रही अधूरी

    रेसलिंग शो के दौरान दर्शक द ग्रेट खली को मुकाबले के लिए रिंग में उतरता देखना चाहते थे। इसीलिए अधिकतर लोग टिकट खरीदकर भी पहुंचे थे लेकिन खली के खुद मुकाबले में नहीं उतरने पर लोग निराश हुए। मुखानी से आए पंकज मेहता ने कहा कि पोस्टर में खली की फोटो लगी थी, जिसे देखकर लगा था कि वो खुद भी मुकाबले में उतरेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं जगदंबा नगर की पूजा रावत ने कहा कि खली का मुकाबला देखने की उनकी बेहद तमन्ना थी लेकिन यह अधूरी रह गई।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *