आज शिवरात्रि पर पंचकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित धार्मिक समारोह में पंचांग गणना के बाद श्री केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि तय की गई। मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को प्रात: 6:20 पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे।
श्री बद्रीनाथ- केदारनाथ के अध्यक्ष ने बताया कि 21 अप्रैल को बाबा की उत्सव डोली ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना होगी। जबकि बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खोले जाएंगे।
बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि “हर साल शिवरात्रि के अवसर पर बाबा केदार शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय की जाती है।”


शिवरात्रि के अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर में सुबह से ही पूजा शुरू हो गयी। भगवान को स्नान कराकर उनका श्रृंगार करने के बाद महाभिषेक पूजा के साथ भोग लगाया गया। इसके बाद वेदपाठी पंचाग केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। इसके साथ ही बाबा केदार की मूर्ति के उखीमठ से केदारनाथ जाने का कार्यक्रम भी तय किया गया।
