खेलो इंडिया वूमेन लीग : भूमिका ने गोल्ड तो पूजा व कविता ने सीनियर वर्ग में जीता रजत
वुशु कोच भगवान सिंह ने यह बताया है कि अल्मोड़ा से खेलो इंडिया वूमेन लीग khelo India women”s League देहरादून में टीम प्रतिभाग participate किया। जिसमें से वरिष्ठ लड़कियाँ में कविता और पूजा प्रतिभाग किया है और उप जूनियर में भूमिका ठाकुर ने प्रतिभाग किया है। 27-02-2025 से 28-02-2025 तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में आयोजित है जिसमें पूजा व कविता ने सीनियर वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया है तथा भूमिका ने स्वर्ण प्राप्त किया है। है उद्घाटन उत्तराखंड पुलिस के आदरणीय एडीजी अमित सिंहा सर द्वारा किया गया।और उत्तराखंड पुलिस की कोच अंजना रानी द्वारा बच्चों को बहुत सपोर्ट किया गया और मेडल आने पर सम्मान भी दिया गया।
भगवान सिंह रावत अभी ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में कोच के पोस्ट पर काम करते हैं.वुशु कोच भगवान सिंह ने यह बताया है कि अल्मोड़ा से खेलो इंडिया वूमेन लीग देहरादून में टीम पार्टिसिपेट कर रही है जिसमें से वरिष्ठ लड़कियाँ में कविता और पूजा प्रतिभाग किया है और उप जूनियर में भूमिका ठाकुर ने प्रतिभाग किया है। 27-02-2025 से 28-02-2025 तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में आयोजित है जिसमें पूजा व कविता ने सीनियर वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया है तथा भूमिका ने स्वर्ण प्राप्त किया है। है उद्घाटन उत्तराखंड पुलिस के आदरणीय एडीजी श्री अमित सिंहा सर द्वारा किया गया।और उत्तराखंड पुलिस की कोच अंजना रानी द्वारा बच्चों को बहुत सपोर्ट किया गया और मेडल आने पर सम्मान भी दिया गयाभगवान सिंह रावत अभी ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में कोच के पोस्ट पर काम करते हैंवुशु कोच भगवान सिंह ने यह बताया है कि अल्मोड़ा से खेलो इंडिया वूमेन लीग देहरादून में टीम पार्टिसिपेट कर रही है जिसमें से वरिष्ठ लड़कियाँ में कविता और पूजा प्रतिभाग किया है और उप जूनियर में भूमिका ठाकुर ने प्रतिभाग किया है। 27-02-2025 से 28-02-2025 तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में आयोजित है जिसमें पूजा व कविता ने सीनियर वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया है तथा भूमिका ने स्वर्ण प्राप्त किया है। है उद्घाटन उत्तराखंड पुलिस के आदरणीय एडीजी श्री अमित सिंहा सर द्वारा किया गया।और उत्तराखंड पुलिस की कोच अंजना रानी द्वारा बच्चों को बहुत सपोर्ट किया गया और मेडल आने पर सम्मान भी दिया गयाभगवान सिंह रावत अभी ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में कोच के पोस्ट पर काम करते हैं.यशपाल भट्ट टीम मैनेजर।