टैक्सी कार और बुलेट से फर्राटा भर रहे 02 नशेड़ी चालकों को कोतवाली अल्मोड़ा ने किया गिरफ्तार,कार और बुलेट सीज
एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त आदेश पर नशेड़ी चालकों पर अल्मोड़ा पुलिस कस रही है शिकंजा
देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत जनपद पुलिस को नशेड़ी चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में चौकी धारानौला प्रभारी श्री आनन्द बल्लभ कश्मीरा द्वारा कल रात्रि में चौकी क्षेत्रान्तर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
1-इसी दौरान एक आल्टो कार UK01TA 3379 का चालक विजय बिष्ट निवासी फलसीमा अल्मोड़ा नशे में कार दौड़ाते हुए पाया गया,जिसे तत्काल मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज करते हुए 19,000 रुपये की कोर्ट चालानी कार्यवाही की गई।
2- एक बिना नंबर बुलेट चालक मुकेश निवासी मकेड़ी धारानौला शराब के नशे में धुत होकर बुलेट चलाता हुआ पाया गया,जिसे भी तत्काल गिरफ्तार कर वाहन को सीज करते हुए 18,000 रुपये की कोर्ट चालानी कार्यवाही की गई ।