• Tue. Oct 21st, 2025

    पुलिस चौकी मजखाली के प्रस्तावित भवन निर्माण से पूर्व किया गया भूमि पूजन

    पुलिस चौकी मजखाली के प्रस्तावित भवन निर्माण से पूर्व किया गया भूमि पूजन

     

     देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा पुलिस बल को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। जो जवानों को स्मार्ट पुलिसिंग के लिए प्रेरित करने में और जनमानस की समस्याओं का त्वरित निवारण के लिए सहायक सिद्ध होगा।

                इसी क्रम में नवरात्रि के पावन अवसर पर आज रविवार दिनांक 28/09/2025 को चौकी मजखाली के लिए नव-निर्मित होने वाले भवन का भूमि पूजन *अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री हरबन्स सिंह* द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण एवं पूजा-अर्चना के साथ संपन्न किया गया।

              भवन निर्माण से पुलिस चौकी मजखाली को सुदृढ़ आधार मिलेगा तथा क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और जनसेवा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व व्यवस्थित किया जा सकेगा। इस भवन के बनने के उपरान्त इस क्षेत्र में पुलिस बल के पूर्णतः स्थायी व्यवस्थापन सहित पुलिसिंग सम्बन्धी कार्यों को और गति मिलेगी। पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्यस्थल उपलब्ध होने से जनता की समस्याओं का और भी प्रभावी ढ़ंग से निस्तारण किया जायेगा।

    🟢इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत श्री विमल प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक रानीखेत श्री अशोक कुमार धनकड़ व अन्य पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहें।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *